हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जहां 25 मरीजों की मौत हुई तो वहीं बुधवार को 15 मरीजों की मौत हुई.
सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में 438 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 180 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 82 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं बुधवार को 19 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं.
पढ़ें:उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के लिए भटक रहे युवा, नहीं कर पा रहे हैं रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम बेहतर उपचार के लिए दिन-रात जुटी हुई है. मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.