हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देर रात वीआईपी गेट के पास हाईवे पर एक कार के पलटने से चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते ओवरटेक करने के दौरान कार सड़क पर पलट गई.
दरअसल, बरेली निवासी कार सवार चार लोग बीते देर शाम अल्मोड़ा जागेश्वर धाम से वापस बरेली लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया. जिसमें गाड़ी में सवार चार लोग घायल हो गए.
पढ़ें- उत्तरकाशी के पुरोला में सड़क हादसा, कार सवार की मौत
वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सुरक्षित निकाल और प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया. सभी को मामूली चोटें आने से उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.