हल्द्वानी: 38वें नेशनल गेम्स (38th National Games) का आयोजन उत्तराखंड में वर्ष 2024 में प्रस्तावित है. राष्ट्रीय खेलों के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने हल्द्वानी में (uttarakhand sports minister Rekha Arya) दी.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल कराए जाएंगे. इसके लिए खेल विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हल्द्वानी देहरादून अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. 2023 तक काम को पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे कि 2024 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो सके.
पढ़ें- मसूरी चिंतन शिविर में तय होगा विकास का रोड मैप, सीएम बोले- मंथन से निकलेगा अमृत
वहीं, सोमवार को देहरादून में कांग्रेस के सचिवालय कूच पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विपक्ष की करनी और कथनी में काफी अंतर है, जिसका जवाब उन्हें 2022 में मिल चुका है. आगे भी उत्तराखंड की जनता कांग्रेस को जवाब देगी.
वहीं, उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की बात कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बयान पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस की सरकार है, जहां कही से भी कोई भ्रष्टाचार के मामले आ रहे हैं. वहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है.