ETV Bharat / state

तौकते ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, गौला बैराज से छोड़ा गया 3400 क्यूसेक पानी, अलर्ट जारी - हल्द्वानी में मौसम का अलर्ट

तौकते तूफान ने कई राज्यों के मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. उत्तराखंड में भी तौकते का असर देखा गया है. मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को पहले ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी, जिसका असर देखने को मिल भी रहा है. हल्द्वानी में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बरसात के चलते शहर में जनजीनव अस्त व्यस्त हो गया है.

गौला बैराज
गौला बैराज
author img

By

Published : May 20, 2021, 4:22 PM IST

हल्द्वानी: पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से लगातार जोरदार बारिश हो रही है, जिसका असर मैदानी जिले में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते गौला नदी उफान पर आ गई है. गौला नदी का बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बैराज से 3400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसकी वहज से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है.

तौकते तूफान ने कई राज्यों के मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. उत्तराखंड में भी उसका असर देखा गया है. मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को पहले ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी, जिसका असर देखने को मिल भी रहा है. हल्द्वानी में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बरसात के चलते शहर में जनजीनव अस्त व्यस्त हो गया है.

पढ़ें- मसूरी-देहरादून रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास भारी लैंडस्लाइड, मार्ग क्षतिग्रस्त

वहीं पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण गौला नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में सिंचाई विभाग ने बैराज से 3400 क्यूसेक पानी छोड़ा है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी और गधेरों के आसपास लोगों से नहीं जाने की अपील की है. गौला नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले गांवों के लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि ग्रामीण खतरे को देखते हुए नदी के किनारे नहीं जाएं. साथ ही नदी में उफान होने की स्थिति में सुरक्षित जगह पर चले जाएं.

उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा है कि पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बरसात के चलते गौला बैराज से 3400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. आपदा प्रबंधन के अलावा सभी थाना चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है, जिससे आपदा के दौरान तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.

हल्द्वानी: पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से लगातार जोरदार बारिश हो रही है, जिसका असर मैदानी जिले में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते गौला नदी उफान पर आ गई है. गौला नदी का बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बैराज से 3400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसकी वहज से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है.

तौकते तूफान ने कई राज्यों के मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. उत्तराखंड में भी उसका असर देखा गया है. मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को पहले ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी, जिसका असर देखने को मिल भी रहा है. हल्द्वानी में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बरसात के चलते शहर में जनजीनव अस्त व्यस्त हो गया है.

पढ़ें- मसूरी-देहरादून रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास भारी लैंडस्लाइड, मार्ग क्षतिग्रस्त

वहीं पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण गौला नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में सिंचाई विभाग ने बैराज से 3400 क्यूसेक पानी छोड़ा है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी और गधेरों के आसपास लोगों से नहीं जाने की अपील की है. गौला नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले गांवों के लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि ग्रामीण खतरे को देखते हुए नदी के किनारे नहीं जाएं. साथ ही नदी में उफान होने की स्थिति में सुरक्षित जगह पर चले जाएं.

उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा है कि पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बरसात के चलते गौला बैराज से 3400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. आपदा प्रबंधन के अलावा सभी थाना चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है, जिससे आपदा के दौरान तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.