ETV Bharat / state

नैनीताल: कालाढूंगी में मिले 13 नए मरीज, हल्द्वानी में दो की मौत - हल्द्वानी में दो की मौत

नैनीताल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कालाढूंगी में 13 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है.

haldwani
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:59 PM IST

हल्द्वानी/कालाढूंगीः नैनीताल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कालाढूंगी में 13 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है. कालाढूंगी में भी 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इससे पहले कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिसके बाद प्रशासन ने दो गलियों को सील कर दिया है. जबकि, हालत बिगड़ने पर अन्य गलियों को भी सील किया जा सकता है.

बता दें कि, वार्ड नंबर 4 में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद परिजनों और संपर्क में आए पड़ोसियों समेत 52 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 4 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. वहीं, वार्ड 3 में 50 लोगों के टेस्ट किए गए. जिसमें 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

इधर, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को कालाढूंगी के वार्ड नंबर तीन की एक लाइन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की. जबकि, लाइन को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है. वहीं, घर के एक व्यक्ति को जरूरी सामान लाने की इजाजत दी गई है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ-2021 के लिए हरिद्वार तैयार, दीपक रावत बोले- रचेंगे इतिहास

वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. जिसमें 57 वर्षीय एक व्यापारी को सर्दी जुकाम बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर व्यापारी की मौत हो गई. बताया जा रहा व्यापारी हार्ट के मरीज थे. हल्द्वानी के आजाद नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने भी सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ा है. बुजुर्ग को 5 दिन पहले सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज को बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण जोशी के मुताबिक अभी तक अस्पताल में 32 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. जबकि, अस्पताल में वर्तमान में कोरोना के 230 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 52 की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, 32 सस्पेक्टेड मरीज भी भर्ती हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

हल्द्वानी/कालाढूंगीः नैनीताल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कालाढूंगी में 13 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है. कालाढूंगी में भी 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इससे पहले कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिसके बाद प्रशासन ने दो गलियों को सील कर दिया है. जबकि, हालत बिगड़ने पर अन्य गलियों को भी सील किया जा सकता है.

बता दें कि, वार्ड नंबर 4 में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद परिजनों और संपर्क में आए पड़ोसियों समेत 52 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 4 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. वहीं, वार्ड 3 में 50 लोगों के टेस्ट किए गए. जिसमें 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

इधर, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को कालाढूंगी के वार्ड नंबर तीन की एक लाइन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की. जबकि, लाइन को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है. वहीं, घर के एक व्यक्ति को जरूरी सामान लाने की इजाजत दी गई है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ-2021 के लिए हरिद्वार तैयार, दीपक रावत बोले- रचेंगे इतिहास

वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. जिसमें 57 वर्षीय एक व्यापारी को सर्दी जुकाम बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर व्यापारी की मौत हो गई. बताया जा रहा व्यापारी हार्ट के मरीज थे. हल्द्वानी के आजाद नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने भी सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ा है. बुजुर्ग को 5 दिन पहले सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज को बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण जोशी के मुताबिक अभी तक अस्पताल में 32 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. जबकि, अस्पताल में वर्तमान में कोरोना के 230 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 52 की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, 32 सस्पेक्टेड मरीज भी भर्ती हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.