ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क खुलने का बेसब्री से इंतजार, 300 से ज्यादा सैलानियों ने की प्री-बुकिंग - कॉर्बेट नेशनल पार्क न्यूज

जिसके तेजी के साथ पर्यटक कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं. उससे कॉर्बेट प्रशासन भी काफी खुश नजर आ रहा है.

Corbett National Park news
कॉर्बेट नेशनल पार्क
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:32 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के खुलने का सैलानी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसका अंदाजा सोमवार को ओपन हुई ऑनलाइन बुकिंग से लगाया जा सकता है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में गेस्ट हाउस के लिए सोमवार को ऑनलाइन बुकिंग ओपन हुई थी, लेकिन इन दो दिनों के अंदर करीब 300 से ज्यादा लोगों ने बुकिंग करा चुके हैं.

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन को इस बार बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी. उन्हें लग रहा था कि इस बार कॉर्बेट का दीदार करने बहुत कम पर्यटक आएंगे, लेकिन सोमवार को जैसे ही बुकिंग शुरू हुई तो दो दिनों के अंदर 300 से ज्यादा लोगों ने रात्रि विश्राम के लिए गेस्ट हाउस की बुकिंग की.

300 से ज्यादा सैलानियों ने की बुकिंग.

पढ़ें- कॉर्बेट पार्क में ग्रासलैंड के आसपास है बाघों का सबसे ज्यादा घनत्व

इसमें भी सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत बुकिंग ढिकाला जोन की हुई है. यह सभी बुकिंग कॉर्बेट में रात्रि विश्राम के लिए हुई है, जो 15 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक के लिए हुई है. इसके अलावा झिरना, सोना नदी, बिजरानी और ढेला रेंज में काफी पर्यटकों रात्रि विश्राम के लिए बुकिंग कराई है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वार्डन आरके तिवारी ने कहा कि कोरोना का असर कॉर्बेट के पर्यटकों पर नहीं दिख रहा है. पर्यटक उम्मीद से ज्यादा संख्या में रात्रि विश्राम के लिए कॉर्बेट में बुकिंग करा रहे हैं.

रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के खुलने का सैलानी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसका अंदाजा सोमवार को ओपन हुई ऑनलाइन बुकिंग से लगाया जा सकता है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में गेस्ट हाउस के लिए सोमवार को ऑनलाइन बुकिंग ओपन हुई थी, लेकिन इन दो दिनों के अंदर करीब 300 से ज्यादा लोगों ने बुकिंग करा चुके हैं.

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन को इस बार बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी. उन्हें लग रहा था कि इस बार कॉर्बेट का दीदार करने बहुत कम पर्यटक आएंगे, लेकिन सोमवार को जैसे ही बुकिंग शुरू हुई तो दो दिनों के अंदर 300 से ज्यादा लोगों ने रात्रि विश्राम के लिए गेस्ट हाउस की बुकिंग की.

300 से ज्यादा सैलानियों ने की बुकिंग.

पढ़ें- कॉर्बेट पार्क में ग्रासलैंड के आसपास है बाघों का सबसे ज्यादा घनत्व

इसमें भी सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत बुकिंग ढिकाला जोन की हुई है. यह सभी बुकिंग कॉर्बेट में रात्रि विश्राम के लिए हुई है, जो 15 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक के लिए हुई है. इसके अलावा झिरना, सोना नदी, बिजरानी और ढेला रेंज में काफी पर्यटकों रात्रि विश्राम के लिए बुकिंग कराई है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वार्डन आरके तिवारी ने कहा कि कोरोना का असर कॉर्बेट के पर्यटकों पर नहीं दिख रहा है. पर्यटक उम्मीद से ज्यादा संख्या में रात्रि विश्राम के लिए कॉर्बेट में बुकिंग करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.