रामनगर: वन विभाग ने तीन तस्करों को 4.320 किलोग्राम और 0.660 किलोग्राम वजन के दो हाथी दांत के टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों द्वारा प्रयोग किये जा रहे वाहन संख्या UK15TA1578 (रंग सफेद) को भी सीज कर दिया गया है.
रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर कुंदन कुमार के निर्देश पर अवैध खनन, अवैध शिकार तथा अवैध पातन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वन विभाग ने तीन लोगों को 4.320 किलोग्राम और 0.660 किलोग्राम वजन के दो हाथी दांत के टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया है.
पढे़ं- Social War of Pranav Singh and Umesh Sharma: इन नेताओं ने सोशल मीडिया को बनाया वॉर ग्राउंड, जमकर उगल रहे 'जहर'
बता दें देर शाम लगभग 07:20 बजे वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से प्राप्त सूचना पर रामनगर वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी पूनम कैंथोला तथा प्रभारी वन सुरक्षा दल कैलाश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा घेराबंदी कर अपने हमराह साथियों के साथ रामनगर रानीखेत मार्ग पर तीन लोगों को 4.320 किलोग्राम तथा 0.660 किलोग्राम वजन के दो हाथी दांत के टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया. तीनों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पढे़ं- Joshimath Cricis: केदारनाथ की तर्ज पर क्या जोशीमठ में होगा पुनर्निर्माण?, जाने वैज्ञानिकों की राय
टीम में SOG प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी, किशोर गोस्वामी उपवन क्षेत्राधिकारी वन प्रभाग रामनगर, प्रमोद कुमार पंत, वन दरोगा रामनगर, सुंदर सिंह वन दरोगा एसओजी, वीरेंद्र पांडे वन दरोगा कोसी रेंज, विमल चौधरी वन आरक्षी एसओजी शामिल थे.