ETV Bharat / state

कालाढूंगी: 3 लाख की अवैध खैर की लकड़ी बरामद, आरोपी फरार - Trafficking News in Kaladhungi

बरहैनी रेंज में वन कर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्ट- ट्रॉली से 3 लाख कीमत के 27 खैर के नग बरामद किए हैं.

Trafficking News in Kaladhungi
जब्त किए गए खैर के नग
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:07 PM IST

कालाढूंगी: बरहैनी रेंज से खैर की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीती देर रात वन कर्मियों ने खैर से लदी ट्रॉली को अपने कब्जे में लिया है. जिसमें 27 खैर के नग बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख से अधिक बताई जा रही है. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए.

बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि बरहैनी रेंज के चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा गया है. जिसमें जलौनी लकड़ियों के नीचे 27 नग खैर के बरामद हुए. हालांकि आरोपी मौके से भाग निकले.

3 लाख की अवैध खैर की लकड़ी बरामद.

ये भी पढे़ं: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की तीन मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा, लंबे वक्त से चल रही थी खींचतान

साथ ही बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया गया है. जब्त किए गए खैर के नगों की कीमत 3 लाख से अधिक होने का अनुमान है.

कालाढूंगी: बरहैनी रेंज से खैर की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीती देर रात वन कर्मियों ने खैर से लदी ट्रॉली को अपने कब्जे में लिया है. जिसमें 27 खैर के नग बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख से अधिक बताई जा रही है. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए.

बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि बरहैनी रेंज के चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा गया है. जिसमें जलौनी लकड़ियों के नीचे 27 नग खैर के बरामद हुए. हालांकि आरोपी मौके से भाग निकले.

3 लाख की अवैध खैर की लकड़ी बरामद.

ये भी पढे़ं: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की तीन मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा, लंबे वक्त से चल रही थी खींचतान

साथ ही बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया गया है. जब्त किए गए खैर के नगों की कीमत 3 लाख से अधिक होने का अनुमान है.

Intro:कालाढुंगी मैं स्थित बरहैनी रेंज खैर बाहुल्य जंगल होने के कारण यहाँ खैर की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। देर रात्रि वन कर्मियों द्वारा खैर से लदी ट्रॉली को अपने कब्जे मैं लिया है जिसमे 24 खैर के नग बरामद हुए है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख से अधिक बताई जा रही है।
आरोपी मौके से फरार होने मैं कामयाब हो गए है। ट्रेक्टर ट्रॉली को सीज कर लिया गया है।Body:कालाढुंगी के बरहैनी रेंज के वन कर्मियों ने अवैध रूप से ले जा रही लकड़ी पकड़ी।
कालाढुंगी।प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डा अभिलाषा सिंह एवम् उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर उमेश तिवारी के निर्देशन में बरहनी चेक पोस्ट पर बिना अनुमति के जलोनी लकड़ी ले जाने पर ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर रेंज कंपाउंड में खड़ा कर दिया गया है जांच करने पर ट्राली में जलॉनी लकड़ी के नीचे खैर के 27 नग पाए गए, चालक मौका पाकर भागने में सफल रहा, वाहन एवम् प्रकाष्ठ को जप्त कर शुसंगत धाराओं अभियोग दर्ज कर ,जांच शुरू कर दी गई है,पकड़ने वाली वन टीम में क्षेत्राधिकारी बरहनी रेंज रूप नारायण गौतम, वन वीट अधिकारी दीप चंद जोशी, जयप्रकाश यादव, राजेन्द्र आर्य, दीपक नेगी आदि उपस्थित थे।Conclusion:कालाढुंगी बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि बरहैनी रेंज के चेक पोस्ट मैं चैकिंग के दौरान ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ा गया जिसमें जलौनी लकड़ियों के नीचे 24 नग खैर के ले जा रहे थे आरोपी भागने मैं कामयाब हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर लिया गया है और पकड़ी हुई लकड़ी की किमक़त 3 लाख से अधिक है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.