रामनगर: एसपी सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर जिले भर में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कोतवाल रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ अक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अभियुक्त का नाम दिलशाद बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, जिले में पुलिस नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को धर-दबोचा, आरोपी के पास से 25 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पता चला कि मोहल्ला खताड़ी निवासी दिलशाद परचून की दुकान चलाता है, जहां पुड़िया बांधकर गांजा बेचने का काम भी करता है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान से गांजा बरामद कर लिया है.
पढ़ें- कोटद्वार: गृहक्लेश के चलते महिला ने खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी से पुछताछ जारी है. जिसमें यह पता करने कि कोशिश कि जा रही है की अभियुक्त इस काम में कब से जुड़ा है, इसके साथ ही उसके इस काम में कौन लोग शामिल हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.