हल्द्वानी: दिवाली त्योहार के मद्देनजर बढ़ते यात्रियों की भीड़ के चलते उत्तराखंड परिवहन निगम ने अलग-अलग रूटों पर 25 अतिरिक्त बसें चलाई हैं. परिवहन निगम में सबसे ज्यादा दिल्ली रूट पर बसों को संचालित किया है. हल्द्वानी बस अड्डे पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है.
क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसको देखते हुए परिवहन निगम ने गुरुवार को हल्द्वानी बस अड्डे से करीब 25 अतिरिक्त बसों को चलाया है. इसमें अधिकतर बसें दिल्ली रूट पर चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस 'मालामाल', अब तक वसूले 23 करोड़ रुपए
उन्होंने बताया कि उत्तर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा आदि क्षेत्रों से दीपावली पर बड़ी संख्या में यात्री कुमाऊं आते हैं. इसके चलते कुमाऊं मंडल से 25 अतिरिक्त बसें चलायी गई हैं. कुमाऊं मंडल के लिए ट्रेन बंद हैं. ऐसे में यात्रा के लिए मुख्य साधन रोडवेज है. जिसको देखते हुए परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है.
शुक्रवार को काठगोदाम से देहरादून को चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी ट्रेन बंद रहेगी. जिस को देखते हुए 6 बसों को देहरादून भेजा गया है, जो देहरादून से हल्द्वानी यात्रियों को लाएगी. यात्रियों को किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो इसके लिए अतिरिक्त बसें चलाए जाने का निर्णय लिया गया है.