ETV Bharat / state

रामनगर में नदी के कहर से बचेंगे लोग, 213 ब्लॉक्स से होगी 'सुरक्षा' - रामनगर में बरसात

213 Blocks will be Built in Ramnagar रामनगर में नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 213 कंक्रीट ब्लॉक के जरिए बाढ़ से लोगों की सुरक्षा की जाएगी. यहां कोसी बैराज के पास स्थित भंडारी गुफा से कटाव हो रहा था. जिससे नदी का पानी शहर की ओर आने का खतरा बना हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 17, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 3:18 PM IST

रामनगर में नदी के कहर से बचेंगे लोग

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में बरसात के दौरान नदी किनारे रहने वाले लोगों और नगरवासियों को हमेशा बाढ़ का खतरा बना रहता है. कई बार इस खतरे से पार पाने को लेकर रामनगर की जनता सरकार से गुहार लगा चुकी है. ऐसे में जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार सरकार ने मंजूर कर राहत देने का काम किया है. दरअसल, दो करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से कोसी बैराज में 213 कंक्रीट ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ताकि, बरसात के पानी को रोका जा सके.

2021 में आई बाढ़ के बाद नदी किनारे रह रहे लोगों को खतरा: बता दें कि साल 2021 में आई बाढ़ के बाद रामनगर शहर के अलावा नदी किनारे रह रहे कुछ लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया था. जब भी बरसात का मौसम शुरू होता है तो इससे प्रभावित होने वाले लोगों की नींद उड़ जाती है. कोसी बैराज में बरसात के दिनों में लगातार जल स्तर बढ़ने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की भी नींद उड़ जाती है, लेकिन अब सरकार ने इस संबंध में रामनगर की जनता की सुरक्षा को लेकर कोसी बैराज में सुरक्षा कार्य कराए जाने की अनुमति दे दी है और इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

भंडारी गुफा के पास से हो रहा कटाव: सिंचाई विभाग के ऐई राजीव खनौलिया ने बताया कि साल 2021 में आई बाढ़ के बाद कोसी बैराज का जलस्तर बढ़ने से रामनगर शहर को खतरा उत्पन्न हो गया था. भंडारी गुफा के पास से काफी कटाव हो रहा था. उन्होंने बताया कि कोसी बैराज के साथ ही रामनगर शहर की सुरक्षा को लेकर विभाग की ओर से एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था. जिस पर सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें: भारी तबाही मचाकर उत्तराखंड से विदा हुआ मॉनसून सीजन 2023, तीन महीने में 1400 करोड़ का नुकसान, 169 लोगों की गई जान

213 कंक्रीट ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू: राजीव खनौलिया ने बताया कि दो करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से कोसी बैराज में 213 कंक्रीट ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में कोसी बैराज क्षेत्र में यह कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं और अगर गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

रामनगर में नदी के कहर से बचेंगे लोग

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में बरसात के दौरान नदी किनारे रहने वाले लोगों और नगरवासियों को हमेशा बाढ़ का खतरा बना रहता है. कई बार इस खतरे से पार पाने को लेकर रामनगर की जनता सरकार से गुहार लगा चुकी है. ऐसे में जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार सरकार ने मंजूर कर राहत देने का काम किया है. दरअसल, दो करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से कोसी बैराज में 213 कंक्रीट ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ताकि, बरसात के पानी को रोका जा सके.

2021 में आई बाढ़ के बाद नदी किनारे रह रहे लोगों को खतरा: बता दें कि साल 2021 में आई बाढ़ के बाद रामनगर शहर के अलावा नदी किनारे रह रहे कुछ लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया था. जब भी बरसात का मौसम शुरू होता है तो इससे प्रभावित होने वाले लोगों की नींद उड़ जाती है. कोसी बैराज में बरसात के दिनों में लगातार जल स्तर बढ़ने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की भी नींद उड़ जाती है, लेकिन अब सरकार ने इस संबंध में रामनगर की जनता की सुरक्षा को लेकर कोसी बैराज में सुरक्षा कार्य कराए जाने की अनुमति दे दी है और इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

भंडारी गुफा के पास से हो रहा कटाव: सिंचाई विभाग के ऐई राजीव खनौलिया ने बताया कि साल 2021 में आई बाढ़ के बाद कोसी बैराज का जलस्तर बढ़ने से रामनगर शहर को खतरा उत्पन्न हो गया था. भंडारी गुफा के पास से काफी कटाव हो रहा था. उन्होंने बताया कि कोसी बैराज के साथ ही रामनगर शहर की सुरक्षा को लेकर विभाग की ओर से एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था. जिस पर सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें: भारी तबाही मचाकर उत्तराखंड से विदा हुआ मॉनसून सीजन 2023, तीन महीने में 1400 करोड़ का नुकसान, 169 लोगों की गई जान

213 कंक्रीट ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू: राजीव खनौलिया ने बताया कि दो करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से कोसी बैराज में 213 कंक्रीट ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में कोसी बैराज क्षेत्र में यह कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं और अगर गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.