हल्द्वानी: दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. मगर अधिकतर दिव्यांगों तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में हल्द्वानी की एक निजी संस्था ने दिव्यांगों की सहायता के लिए पहल करते हुए करीब 200 से अधिक ट्राई साइकिल, बैशाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन के अलावा अन्य उपकरण दिव्यागों को उपलब्ध कराएं हैं. जिससे दिव्यांगों को राहत मिल रही है.
सामाजिक दायित्व समझते हुए इस निजी संस्था की अध्यक्ष सुचित्रा जसवाल ने बताया कि एनआईबीएच संस्था देहरादून के सहयोग से दिव्यांगों की सहायता की जा रही है. जिसके तहत 60 ट्राई साइकिल, 25 व्हीलचेयर, 100 कान की मशीन, 100 चश्मे और 50 छड़ी वितरित की गई हैं. इस दौरान फाउंडेशन द्वारा सभी दिव्यांगों का पंजीकरण कराया गया. जिसके बाद सभी लाभार्थियों को आवश्यकता अनुसार उपकरण वितरण किया गया.
पढ़ें- टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई
सुचित्रा जयसवाल ने बताया कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी का भी सामाजिक दायित्व बनता है कि दिव्यांग और गरीबों की सहायता करें. जिसे देखते हुए फाउंडेशन ने लाभार्थियों का चयन किया. आवश्यकता के अनुसार उनको उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा संस्था द्वारा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिससे कि गरीब और दिव्यांग लोगों की मदद की जा सके.