कालाढूंगी: फंड में 20 प्रतिशत की कटौती से नाराज ब्लॉक प्रमुखों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. ब्लॉक प्रमुख संगठन के प्रदेश महामंत्री रवि कन्याल का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश के सभी ब्लॉक प्रमुखों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. जिसके बदले में राज्य सरकार फैसला उनके हक में नहीं आया है. ब्लॉक प्रमुख प्रदेश संगठन इस फैसले का विरोध करता है. उन्होंने कहा कि वे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर समस्या के निस्तारण की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें: देहरादून: लाइसेंसी पिस्टल से शख्स पर फायरिंग, वीडियो वायरल
राज्य सरकार ने 15वें वित्त आयोग में ब्लॉक प्रमुखों के फंड में 20 प्रतिशत की कटौती की है. ब्लॉक प्रमुख संगठन के प्रदेश महामंत्री रवि कन्याल ने कहा कि राज्य सरकार 20 प्रतिशत की कटौती करके ब्लॉक प्रमुख संगठन के क्षेत्रों का हरण कर रही है. इस संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और 15वें वित्त आयोग में एक समान पंचायतों को धनराशि आवंटित करवाने का प्रयास करेगा.