हल्द्वानीः सुशीला तिवारी अस्पताल में संक्रमित मरीजों की मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को 20 संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 130 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर है.
नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल कोरोना मरीजों से फुल हो चुका है. अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित 405 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है.
ये भी पढ़ेंः गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग
अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कोविड संक्रमित 130 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेहतर उपचार के लिए लगातार डॉक्टरों की टीम काम कर रही है. बहुत से मरीज ठीक होकर लौट भी रहे हैं.