नैनीतालः विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नैनीताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट साथ बैठक की. इसके साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को 80 साल पूर्ण कर चुके बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव के दिन मतदान कराने व पोस्टल बैलट पेपर को निर्वाचन कार्यालय तक जमा करवाने के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया.
जानकारी देते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया कि नैनीताल विधानसभा में अब तक 189 लोगों ने पोस्टल बैलट पेपर के द्वारा मतदान करने के लिए आवेदन भेजे थे, जिनको स्वीकृति दे दी गई है. अब इन पोस्टल बैलट पेपर को आवेदकों के घर-घर तक पहुंचाने का रूट मैप तैयार किया जा रहा है. ताकि चुनाव आयोग के कर्मचारी घर-घर जाकर 80 साल से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं के मत पत्र प्राप्त कर सकें.
ये भी पढ़ेंः मंत्री गौतम ने AAP प्रत्याशी मनोहर के पक्ष में मांगे वोट, जनता से किए विकास के वादे
नैनीताल में बनेंगे मॉडल व पिंक चुनाव बूथः मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नैनीताल में नर्सरी स्कूल बूथ, शैले हाल बूथ, एसडीएल इंटर कॉलेज बूथ को मॉडल बूथ बनाया जाएगा. इसमें रैंप, सेल्फी प्वॉइंट समेत विभिन्न प्रकार की सात सजावट रहेगी. इसके अलावा शहर के नर्सरी व भवाली लोक निर्माण विभाग बूथ को पिंक बूथ बनाया जाएगा, जहां पर केवल महिलाएं मतदान कर सकेंगी.
इसके अतिरिक्त नैनीताल में नर्सरी स्कूल व बेतालघाट में एक-एक दिव्यांग मतदान बूथ भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा नैनीताल में चुनाव आयोग समेत जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों समेत स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया.