ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में 15 मरीजों की मौत, हल्द्वानी नियमों की उड़ी धज्जियां - 15 corona infected died at Sushila Tiwari Hospital

सुशीला तिवारी अस्पताल में आज 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं, भुजियाघाट क्षेत्र में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी.

viral-video-of-crowd-thronging-liquor-shops-in-bhujiaghat-area
भुजियाघाट क्षेत्र में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:19 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार मरीजों की ठीक होने की संख्या के साथ-साथ मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. सोमवार को इलाज के दौरान अस्पताल में 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि 19 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं.

भुजियाघाट क्षेत्र में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान समय में 437 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जबकि 180 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही 90 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, पूरे प्रदेश में 18 मई तक शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके बाद भुजियाघाट क्षेत्र में खुली शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में भी बाहर घूम रही थी लड़कियां, कारण पूछा तो बीच सड़क शुरू किया ड्रामा

शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़

वहीं, शासन के निर्देश के बाद से आज शाम से पूरे प्रदेश में 18 मई तक शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में खुली शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ी. शराब की दुकान बंद होने की सूचना पर शराब के शौकीन दुकानों पर उमड़ पड़े. जहां जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शराब की खरीदारी हुई. मामला भुजियाघाट क्षेत्र का है. जहां शराब की दुकान पर शराब खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दी. शराब की दुकानों पर लगी लंबी लंबी लाइन की लोग वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं.

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार मरीजों की ठीक होने की संख्या के साथ-साथ मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. सोमवार को इलाज के दौरान अस्पताल में 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि 19 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं.

भुजियाघाट क्षेत्र में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान समय में 437 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जबकि 180 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही 90 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, पूरे प्रदेश में 18 मई तक शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके बाद भुजियाघाट क्षेत्र में खुली शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में भी बाहर घूम रही थी लड़कियां, कारण पूछा तो बीच सड़क शुरू किया ड्रामा

शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़

वहीं, शासन के निर्देश के बाद से आज शाम से पूरे प्रदेश में 18 मई तक शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में खुली शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ी. शराब की दुकान बंद होने की सूचना पर शराब के शौकीन दुकानों पर उमड़ पड़े. जहां जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शराब की खरीदारी हुई. मामला भुजियाघाट क्षेत्र का है. जहां शराब की दुकान पर शराब खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दी. शराब की दुकानों पर लगी लंबी लंबी लाइन की लोग वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.