हल्द्वानी: 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त है. ऐसे में राजनैतिक दलों के साथ नेता में भी अपने गढ़ के मजबूत करने में लगे हुए हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने रविवार को करीब एक दर्जन युवाओं को कांग्रेस में शामिल कराया.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल हुए सभी युवा बीजेपी और अन्य पार्टियों से जुड़े हुए थे. लेकिन 2022 के चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सभी युवाओं को फूल माला पहनाकर उनका कांग्रेस ने स्वागत किया है.
पढ़ें- किसानों को समझाने और विपक्ष से निपटने की तैयारी में सरकार, इस प्लान पर काम करेगी बीजेपी
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब युवाओं का मोह बीजेपी से भंग हो चुका है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल हुई है. कांग्रेस कार्यकाल में उनकी सरकार युवाओं के लिए कई योजनाएं लाई थी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया है. ऐसे में अब युवा वर्तमान सरकार से परेशान होकर कांग्रेस से जुड़ना चाहता है.