रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में 10 साल की लड़की की सड़क हादसे में मौत होने से ईद की खुशियां मातम में बदल गईं. लड़की नमाज पढ़ने के बाद अपने घर जा रही थी, तभी बीच रास्ते में वो हादसे का शिकार हो गई (10 year old girl dies). परिजन उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया (girl dies in road accident) .
जानकारी के मुताबिक रामनगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुलरघट्टी नई बस्ती की रहने वाली फातिमा (10) अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ ईद की नमाज अदा गई थी. ईद की की नमाज अदा करने के बाद फातिमा रामनगर के कोसी बैराज घूमने जा रही थी.
इस दौरान बालाजी मंदिर के पास बाइक सवार व्यक्ति ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में फातिमा गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उसे आनन-फानन में रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- कोटद्वार: ईद पर पिकनिक मनाने आए थे, खोह नदी में डूबने से 4 दोस्तों की मौत
इस घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल में पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अभी बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है. परिजनों ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.