नैनीतालः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां (uttarakhand assembly election 2022) तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अब देहरादून में राहुल गांधी की रैली होनी है. जिसे लेकर नैनीताल में कांग्रेसियों ने बैठक की. जिसमें कार्यकर्ताओं को देहरादून ले जाने पर चर्चा हुई. इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य ने बताया कि नैनीताल जिले से 10 हजार कार्यकर्ताओं को देहरादून ले जाया जाएगा.
आगामी 16 दिसंबर को राहुल गांधी के देहरादून दौरे (Rahul Gandhi Rally in Dehradun) को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत सोमवार को नैनीताल में नगर कांग्रेस की ओर से राज्य अतिथि गृह में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि जिलेभर से राहुल गांधी के कार्यक्रम में करीब दस हजार कार्यकर्ता जाएंगे. जबकि, नैनीताल शहर से 1 हजार कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नानकमत्ता में कांग्रेसियों ने की बैठक, राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने पर जोर
सतीश नैनवाल ने कहा कि करीब पांच सौ छोटे वाहन और सौ बसों के जरिए कार्यकर्ता 15 दिसंबर को देहरादून रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 16 दिसंबर से उत्तराखंड में चुनावी रैलियों का आगाज कर देगी. बांग्लादेश से हुए युद्ध के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश में अपना चुनावी बिगुल फूकेंगी. वहीं, नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने दावा किया कि नैनीताल विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी और शीर्ष नेतृत्व की ओर से जिसे भी नैनीताल विधानसभा से टिकट दिया जाएगा, उसका कांग्रेस पूर्ण रूप से समर्थन करेगी.