कालाढूंगी: बैलपड़ाव क्षेत्र में राजस्थान से नैनीताल घूमने आए स्कूली बच्चों की बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई. इस बस दुर्घटना में एक शिक्षक समेत नौ बच्चे घायल हो गए. जिनमें गंभीर रूप से हुए 6 बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, स्कूली बस महेश्वरी पब्लिक स्कूल राजस्थान के नागौर जिले की है. बस में 31 बच्चे और 4 शिक्षक सवार थे. वहीं, घायल बच्चों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से रेस्क्यू किया गया. साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि सबसे बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग हलकान, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
बैलपड़ाव पुलिस चौकी के प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि राजस्थान से स्कूली बच्चों का ग्रुप नैनीताल घूमने आया था. बस का टायर गड्ढे में जाने से यह हादसा हुआ है. घायलों को उपचार के लिए रामनगर भेज दिया है. सभी घायलों की हालत स्थिर है.