हरिद्वार: युवा भारत साधु समाज ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. साथ ही उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग की.
संतों ने कहा देवस्थानम बोर्ड किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है. यह सनातान धर्म पर कुठाराघात है. जिसे संत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. संतों ने कहा कि अगर 30 दिनों में देवस्थानम बोर्ड रद्द नहीं किया तो वह धरना प्रदर्शन, रैली और उपवास करेंगे.
ये भी पढ़ें: चीन बॉर्डर तक जाने वाली इस सड़क का हुआ बुरा हाल, सेना को हो सकती है दिक्कत
स्वामी आनंद गिरि ने कहा आज हमें उत्तराखंड सरकार के फैसले पर बहुत अफसोस हो रहा है. विश्व में सबसे शांत सनातन धर्म ही माना जाता है. सबसे ज्यादा आदरणीय परंपरा सनातन धर्म की है, लेकिन सरकार जब भी कुठाराघात करती है तो वह सनातन धर्म पर ही करती है.
हमारे धर्म में सबसे बड़े तीर्थ बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के रूप में जाने जाते हैं. मृत्यु से पूर्व इंसान एक बार इन धामों का जरूर दर्शन करना चाहता है, लेकिन सरकार उनको अपने अधीन करके दुकान बनाना चाहती है. हम इसका घोर विरोध करते हैं.