ETV Bharat / state

हरिद्वार के सलेमपुर इंटर कॉलेज में घुसे बाहरी युवक, छात्रों के साथ की मारपीट

सलेमपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में जमकर विवाद हुआ. इंटर कॉलेज में बाहर से आये युवकों ने छात्रों के साथ मारपीट की. इस घटना में 6 छात्र घायल हो गए. घटना के बाद छात्रों के परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

Youths from outside beat up students in Salempur Inter College
सलेमपुर इंटर कॉलेज में घुसे बाहरी युवक
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:06 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में युवकों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे स्कूल में घुसकर मारपीट करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला ग्राम सलेमपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (Fierce controversy in National Inter College) का है, जहां बाहरी युवकों ने स्कूल के अंदर घुसकर 6 छात्रों पर जानलेवा हमला (6 students injured in National Inter College) कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल में प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस संबंध में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है.

बता दें कोतवाली रानीपुर के ग्राम सलेमपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (National Inter College in Salempur) के छात्रों के साथ बाहरी युवकों ने स्कूल के अंदर आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें 6 छात्र घायल हो गए हैं. मामले की खबर लगते ही घायल छात्रों के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. जहां परिजनों ने जमकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans fiercely against the school administration) की.

सलेमपुर इंटर कॉलेज में घुसे बाहरी युवक

पढे़ं-UKSSSC Paper Leak राजेश चौहान ने खोले कई राज, संदेह के घेरे में 6 ऑनलाइन परीक्षाएं

बता दें स्कूल के कुछ छात्रों का बाहरी युवकों से कुछ मतभेद चला आ रहा था. जिसके चलते इंटर कॉलेज के अंदर कुछ युवकों ने छात्रों के साथ मारपीट की. बाहर से आए युवक अपने साथ लाठी-डंडे और लोहे के कुछ औजार भी लाए थे. इस हमले में छात्र लहूलुहान हो गए. देखते ही देखते स्कूल प्रांगण में घायल छात्रों के परिजनों के साथ स्थानीय नागरिक पहुंच गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके चलते पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. घायल छात्रों के परिजनों द्वारा प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा.

पढे़ं- Doiwala Mass Murder महेश तिवारी को इस बीमारी ने बनाया वहशी, पूरे परिवार को चाकू से गोदकर किया खत्म

परिजनों ने कहा बाहरी तत्व आकर छात्रों के साथ मारपीट करके चले गए. पूरे स्कूल कैंपस में कहीं भी कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जिसके चलते अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में युवकों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे स्कूल में घुसकर मारपीट करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला ग्राम सलेमपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (Fierce controversy in National Inter College) का है, जहां बाहरी युवकों ने स्कूल के अंदर घुसकर 6 छात्रों पर जानलेवा हमला (6 students injured in National Inter College) कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल में प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस संबंध में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है.

बता दें कोतवाली रानीपुर के ग्राम सलेमपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (National Inter College in Salempur) के छात्रों के साथ बाहरी युवकों ने स्कूल के अंदर आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें 6 छात्र घायल हो गए हैं. मामले की खबर लगते ही घायल छात्रों के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. जहां परिजनों ने जमकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans fiercely against the school administration) की.

सलेमपुर इंटर कॉलेज में घुसे बाहरी युवक

पढे़ं-UKSSSC Paper Leak राजेश चौहान ने खोले कई राज, संदेह के घेरे में 6 ऑनलाइन परीक्षाएं

बता दें स्कूल के कुछ छात्रों का बाहरी युवकों से कुछ मतभेद चला आ रहा था. जिसके चलते इंटर कॉलेज के अंदर कुछ युवकों ने छात्रों के साथ मारपीट की. बाहर से आए युवक अपने साथ लाठी-डंडे और लोहे के कुछ औजार भी लाए थे. इस हमले में छात्र लहूलुहान हो गए. देखते ही देखते स्कूल प्रांगण में घायल छात्रों के परिजनों के साथ स्थानीय नागरिक पहुंच गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके चलते पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. घायल छात्रों के परिजनों द्वारा प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा.

पढे़ं- Doiwala Mass Murder महेश तिवारी को इस बीमारी ने बनाया वहशी, पूरे परिवार को चाकू से गोदकर किया खत्म

परिजनों ने कहा बाहरी तत्व आकर छात्रों के साथ मारपीट करके चले गए. पूरे स्कूल कैंपस में कहीं भी कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जिसके चलते अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.