रुड़की: नगर में दो अलग- अलग घटनाओं में तीन शव बरामद किये गए हैं. पहला मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मंडावर गांव निवासी एक युवक का शव आज सुबह पास ही एक कॉलेज के पास संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला. वहीं, दूसरा मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गंगनगर में डूबकर दो लोगों की मौत हो गई. जिनके शव भी बरामद कर लिये गए हैं.
पहले मामले में मृतक का नाम अंकित( 22) बताया गया है. परिजनों के मुताबिक, अंकित शनिवार को जनपद सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में गया हुआ था. अंकित का भटपुरा गांव निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर गांव निवासी अंकित का उत्तरप्रदेश के फतेहपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के घर ही युवक ने जहर खाया है. उनका कहना है कि इसकी सूचना युवती पक्ष ने फोन पर ही उन्हें दी थी.
पढ़ें- हल्द्वानी: किशोर ने दुकान में नगदी पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी
युवक को चिकित्सक के दिखाने की बात भी युवती पक्ष ने कही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि युवती पक्ष के लोग अंकित को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया गया है कि युवक की बाइक और फोन भी अभी तक बरामद नहीं हुआ है. मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट का कहना है कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, दूसरे मामले में बताया जा रहा है कि गंगनहर के पुराने पुल के पास दो व्यक्ति नहर के किनारे बैठे हुए थे, जो अचानक ही गंगनहर में जा गिरे. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया. किसी तरह दोनों व्यक्तियों को लोगों ने गंगनगर से बाहर निकाल लिया लेकिन तबतक दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की वजह से भगवामय हो रहा देश: साक्षी महाराज
पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों के शव कब्जे में लिए गए हैं. साथ ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेज दिए गए हैं.