हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक नशेड़ी युवक ने हनुमान मंदिर के दानपात्र पर हाथ साफ करने का प्रयास किया, लेकिन आश्रम में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि बीते दिनों उनके आश्रम में यात्रियों के सामान की चोरी हुई थी. जिसके बाद एक युवक आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में घुस आया. जहां उसने हनुमान मंदिर के दानपात्र में चोरी करने का प्रयास किया. जिसे आश्रम के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था और वो खुद को देहरादून का निवासी बता रहा था.
ये भी पढ़ेंः नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर की मारपीट
वहीं, ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आश्रम की ओर से चोरी होने की सूचना दी गई थी. आश्रम की तहरीर पर युवक को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक के पास से चोरी किए गए मोबाइल और दानपात्र की रकम भी मिली है. युवक देहरादून का निवासी बता रहा है और युवक नशा करने का आदी है. फिलहाल, नशे की हालत में होने के कारण अभी पूछताछ संभव नहीं है. जब उसकी स्थिति सामान्य हो जाएगी तो उससे पूछताछ की जाएगी.