रुड़की: सूलपुर गांव में दवाई लेने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. पुलिस को लावारिस हालत में सालियर के पास से युवक की कार व फोन मिला है. परिजनों ने पुलिस से युवक के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही युवक की फोन रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.
बता दें कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अफजाल (28) पुत्र खुर्शीद रविवार को अपने घर से कार लेकर निकला था. उसने परिजनों को बताया कि वह दवाई लेने जा रहा है. तब से लेकर अबतक वह घर नहीं लौटा है. परिजनों ने बताया रविवार करीब रात 9.30 बजे के पास अफजाल को फोन किया तो उसने परिजनों को बताया कि कुछ दवाई उसे नहीं मिली. जिसे लेने के लिए वह जा रहा है.
वहीं, काफी रात होने पर परिजनों ने अफजाल को दोबारा फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. चिंता होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने फिर अफजाल के मोबाइल पर फोन किया. इस बीच सालियर चौकी पुलिस ने फोन उठाया.
पढ़ें- 'हिंदुओं को अयोध्या, मुस्लिमों को अजमेर, सिखों को करतारपुर साहिब की फ्री में कराएंगे यात्रा'
पुलिस ने उन्हें बताया कि लावारिस हालत में उन्हें कार और फोन मिला है. आनन-फानन में परिजन सालियर चौकी पहुंचे. जहां से उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई. परिजनों के अनुसार कार में उन्हें खून के निशान मिले हैं. साथ में एक कपड़ा भी खून में सना हुआ मिला है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है.
पढ़ें- Gallantry Awards 2021: उत्तराखंड के मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र
वहीं, मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अफजाल के परिचितों से भी पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है.