हरिद्वार: शहर में लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण गंगा घाटों पर लोगों की तादाद बढ़ गई है. लेकिन वहीं कुछ युवा अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक तरीके से गंगा में डुबकियां लगा रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.
दरअसल, हरिद्वार के प्रेमनगर घाट पुलिया के साथ-साथ अन्य कई पुलों से बच्चे और युवा खतरनाक स्टंट करते हुए गंगा में कूद रहे हैं. आलम ये है कि घाटों पर लोगों के स्नान के लिए लगाए गए सुरक्षा बैरियर के ऊपर से चढ़कर भी छलांग लगाई जा रही है. इस तरह के स्टंट से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें- ठंडे बस्ते में हल्द्वानी का रिंग रोड प्रोजेक्ट, दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ कार्य
गौर करने वाली बात है कि इस तरह के स्टंट हरिद्वार में खुलेआम हो रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इसे रोकने की जहमत उठाना भी जरूरी नहीं समझ रहा है.