ETV Bharat / state

Clash in Haridwar: हरिद्वार में आपसी विवाद में एक युवक का सिर फूटा, गोली लगने की उड़ी अफवाह - नगर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद

हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो पक्षों की लड़ाई में एक युवक का सिर फूट गया, लेकिन अफवाह गोली लगने की उड़ गई. जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि युवक के सिर पर चोट लगी है, लेकिन गोली नहीं लगी है.

Youth Injured in haridwar
हरिद्वार में आपसी विवाद में एक युवक का सिर फूटा
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 8:31 PM IST

हरिद्वारः नगर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है. इसी बीच अफवाह उड़ी कि युवक गोली लगने से घायल हुआ है. जब युवक का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पुलिस से जानकारी जुटाई तो उन्होंने सिर पर चोट लगने की पुष्टि की है, लेकिन गोली लगने की घायल होने से इनकार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार नगर कोतवाली के अंतर्गत जोगिया मंडी कांगड़ा मंदिर के पास दो पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था. एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष का सिर पर किसी चीज से चोट मारकर घायल कर दिया. खून से लथपथ युवक को उसके साथियों ने जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचाया. इसी बीच सोशल मीडिया पर युवक को गोली मारकर घायल करने का खबर प्रसारित हो गया. हरकी पैड़ी के नजदीक युवक को गोली मारने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः Ramnagar Forest Deparment की टीम पर हमला, यूकेलिप्टस से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए तस्कर

नगर कोतवाली पुलिस पहले घटनास्थल पहुंची, फिर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन युवक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था. अस्पताल में डॉक्टरों से युवक को गोली लगने के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने पुलिस को युवक के घायल होने की पुष्टि तो की, लेकिन गोली लगने से घायल होने से इनकार किया. एसएसआई आनंद मेहरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक के बारे में जानकारी ली गई. घायल युवक कपिल जोगिया मंडी कांगड़ा मंदिर का रहने वाला है.

कपिल का क्षेत्र में रहने वाले दूसरे युवक से गुरुवार को विवाद हो गया था. शुक्रवार की देर शाम भी दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. जिस पर उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया गया. हालांकि, कपिल को गोली से घायल होने की इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने साफ इंकार किया है.
ये भी पढ़ेंः Roorkee Crime News: रिश्तेदार ने विधवा महिला को दिया शादी का झांसा, बनाये शारीरिक संबंध

हरिद्वारः नगर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है. इसी बीच अफवाह उड़ी कि युवक गोली लगने से घायल हुआ है. जब युवक का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पुलिस से जानकारी जुटाई तो उन्होंने सिर पर चोट लगने की पुष्टि की है, लेकिन गोली लगने की घायल होने से इनकार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार नगर कोतवाली के अंतर्गत जोगिया मंडी कांगड़ा मंदिर के पास दो पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था. एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष का सिर पर किसी चीज से चोट मारकर घायल कर दिया. खून से लथपथ युवक को उसके साथियों ने जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचाया. इसी बीच सोशल मीडिया पर युवक को गोली मारकर घायल करने का खबर प्रसारित हो गया. हरकी पैड़ी के नजदीक युवक को गोली मारने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः Ramnagar Forest Deparment की टीम पर हमला, यूकेलिप्टस से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए तस्कर

नगर कोतवाली पुलिस पहले घटनास्थल पहुंची, फिर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन युवक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था. अस्पताल में डॉक्टरों से युवक को गोली लगने के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने पुलिस को युवक के घायल होने की पुष्टि तो की, लेकिन गोली लगने से घायल होने से इनकार किया. एसएसआई आनंद मेहरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक के बारे में जानकारी ली गई. घायल युवक कपिल जोगिया मंडी कांगड़ा मंदिर का रहने वाला है.

कपिल का क्षेत्र में रहने वाले दूसरे युवक से गुरुवार को विवाद हो गया था. शुक्रवार की देर शाम भी दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. जिस पर उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया गया. हालांकि, कपिल को गोली से घायल होने की इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने साफ इंकार किया है.
ये भी पढ़ेंः Roorkee Crime News: रिश्तेदार ने विधवा महिला को दिया शादी का झांसा, बनाये शारीरिक संबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.