हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों मां मनसा देवी रोपवे बंद होने के कारण यात्री पैदल चलने को मजबूर हैं. इसका फायदा स्थानीय युवक उठा रहे हैं. युवक अपनी बाइक-स्कूटी से यात्रियों को मनसा देवी मंदिर तक ले जा रहे हैं और यात्रियों से किराया वसूल रहे हैं.
बता दें कि यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में आता है. जब पार्क कर्मचारियों ने इन युवकों को रोका तो नोकझोंक हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
आपको बता दें कि नगर निगम हरिद्वार में विवाद के चलते इन दिनों मनसा देवी रोपवे बंद है. इस कारण मां मनसा देवी मंदिर जाने वाले यात्री या तो पैदल जाने को मजबूर हैं या फिर स्थानीय युवकों की स्कूटी या मोटरसाइकिल पर किराया देकर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोठियाल बोले- 'भोले का फौजी' बनकर करूंगा उत्तराखंड का पुनर्निर्माण, देखिए वीडियो
इसका फायदा ना केवल यह युवक उठा रहे हैं, बल्कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के कर्मचारी भी उठा रहे हैं. आज जब कुछ युवक यात्रियों को अपने स्कूटी और बाइक से मनसा देवी मंदिर ले जा रहे थे, तभी पार्क कर्मचारियों ने उन्हों रोका. इस पर युवकों और कर्मचारियों में तू-तू मैं-मैं हो गई. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं, स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए हरिद्वार पुलिस ने मौके पर पुलिस बल को तैनात किया है. ताकि कोई स्थानीय युवक बिना अनुमति के वाहन पार्क सीमा में ना ले जा सके.
वहीं, युवकों ने पार्क कर्मचारियों द्वारा राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में पैसे लेकर यात्री ले जाने की अनुमति देने का आरोप लगाया. हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह का कहना है कि हमने मनसा देवी के गेट के पास पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे कोई भी युवक सवारी लेकर मनसा देवी ना जा सके.