हरिद्वारः गंगनहर में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. युवक गंग नहर को तैरकर पार करने की कोशिश कर था, लेकिन वो असफल हो गया और डूब गया. युवक के डूबने की सूचना पर जल पुलिस मौके पर पहुंची. काफी तलाश के बाद युवक का शव बरामद हुआ.
जानकारी के मुताबिक, योगेश त्यागी निवासी ग्राम राय थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर कुछ समय से सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था. यहां सुमन नगर कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था. सोमवार शाम को वो अपने दोस्त अनिल, शिव कुमार और बिजेंद्र के साथ पथरी पावर हाउस की तरफ गया था. जहां नहाने के दौरान योगेश गंग नहर को पार करने लगा. तभी वो डूबकर लापता हो गया. बताया जा रहा है कि युवक सिडकुल स्थित फैक्ट्री से लौटते नहाने उतरे थे.
ये भी पढ़ेंः जसपुर में स्कूल से नहाने गए दो छात्र डैम में डूबे, मौत
जिसे देख उसके दोस्तों के होश उड़ गए. आनन-फानन में घटना की सूचना रानीपुर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर की मौके पर पहुंची और युवक की लाश को बाहर निकाला.
जायरीन की मौत: रुड़की के पिरान कलियर में गंगनहर किनारे सीढ़ियों पर बैठकर नहा रहे 50 साल की (50) वर्षीय जायरीन की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके कुछ ही देर बाद जायरीन सीढ़ियों से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है.