ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने 21 साल के युवक की मौत, एक साल पहले ही हुई थी शादी - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 21 साल के युवक की मौत हो गई. युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी.

Jwalapur railway station Haridwar
Jwalapur railway station Haridwar
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:32 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 21 साल के युवक की मौत हो गई. युवक का घर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ही है. युवक रेल की पटरी पार कर रहा था, तभी ये हादसा हो गया. जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा है.

घटना मंगलवार 20 दिसंबर देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक 21 साल जस्सी पुत्र शेखर निवासी राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी कर्मियों ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा.
पढ़ें- 'सिस्टम' से परेशान महिला ने दी जान, सुसाइड नोट में पति और बच्चों से मांगी माफी

वहीं, मृतक के आसपास रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी और मंगलवार शाम को उसकी बीवी से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद ही वह घर से गुस्से में निकला और फिर ये हादसा हो गया.

जीआरपी उप निरीक्षक सरोज कांबोज ने बताया कि युवक के परिजन को सूचना दे दी गई है. युवक वहां क्या कर रहा था, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही परिजनों से भी इस बारे में अब पूछताछ की जाएगी.

हरिद्वार: ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 21 साल के युवक की मौत हो गई. युवक का घर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ही है. युवक रेल की पटरी पार कर रहा था, तभी ये हादसा हो गया. जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा है.

घटना मंगलवार 20 दिसंबर देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक 21 साल जस्सी पुत्र शेखर निवासी राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी कर्मियों ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा.
पढ़ें- 'सिस्टम' से परेशान महिला ने दी जान, सुसाइड नोट में पति और बच्चों से मांगी माफी

वहीं, मृतक के आसपास रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी और मंगलवार शाम को उसकी बीवी से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद ही वह घर से गुस्से में निकला और फिर ये हादसा हो गया.

जीआरपी उप निरीक्षक सरोज कांबोज ने बताया कि युवक के परिजन को सूचना दे दी गई है. युवक वहां क्या कर रहा था, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही परिजनों से भी इस बारे में अब पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.