लक्सरः कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
दरअसल, पुलिस को खडंजा कुतुबपुर गांव से होकर जाने वाले रेलवे ट्रेक पर एक क्षतिग्रस्त शव पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक की जेब में मिले कागजात और आसपास मौजूद लोगों ने उसकी शिनाख्त मुनेश पुत्र हुकुम सिंह (उम्र 27 वर्ष) के रूप में की. जो खडंजा गांव का ही निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लेट गए हरीश रावत, पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं, लक्सर एसआई हरीश गैरोला (Laksar SI Harish Gairola) ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आ रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. फिलहाल, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौक की असली वजह सामने आ पाएगी. उधर, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि लक्सर में ट्रेन की चपेट में आकर कई लोग जान गंवा चुके हैं.