रुड़की: लॉकडाउन के दौरान कुछ भाजपा नेता मंदिर और दरगाहों पर दिखे थे. इसी को लेकर कांग्रेस ने अब भाजपा सरकार का घेराव किया है. इसी कड़ी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. विपक्षी कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
दरअसल प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. लेकिन आरोप है कि कुछ भाजपा नेताओं ने लॉकडाउन के दौरान हरिद्वार के कनखल स्थित दक्ष मंदिर को खुलवा कर वहां पूजा की थी. पिरान कलियर के साबिर पाक की दरगाह को खुलवा हाजरी लगाई थी लगाने का आरोप है. इसी को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पिरान कलियर पहुंचे. इसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां पर प्रदेश सरकार और दरगाह प्रशासन का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री निशंक ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेता रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है. लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से हिचकिचा रही है. ऐसे में में बीजेपी नेता सरकार के ही नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं तो क्या नियम केवल आम लोगों के लिए ही बनाए गए हैं?
ये भी पढ़ें: टैक्सी चालक वसूल रहे मनमाना किराया, जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
कांग्रेस नेता रवि बहादुर ने प्रशासन और राज्य सरकार को इस संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नेताओं के खिलाफ जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी. वहीं यूथ नेता अमरदीप रोशन ने कहा कि प्रशासन सत्ता के दबाव में है. वीआईपी कल्चर के तहत भाजपा नेता लॉकडाउन में भी मंदिर और दरगाह को जबरन खुलवा लेते हैं. उनकी ये हरकत बेहद निंदनीय है. ये नेता न तो किसी नियम को मानते हैं और न ही कानून को.