हरिद्वार: जनपद के ज्वालापुर क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकार जान दे दी. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में युवक ने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी मौत के लिए खुद ही जिम्मेदार है. युवक नाम अंकुश बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- सितारगंजः सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम