रुड़की: नगर के लंढोरा कस्बे में कुछ दबंगों ने बीच चौराहे पर एक युवक को लात-घूसों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट दिया. युवक की हालत बिगड़ती देख दबंग मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर अवस्था में युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यह पूरी वारदात चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बता दें कि फिलहाल घायल नूर आलम का इलाज रुड़की के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घायल के परिजनों ने मंगलोर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:टिहरी: सड़क पर पाले से फिसली कार, खाड़ी-गजा मार्ग पर हादसा
घायल युवक नूर आलम ने बताया कि वो खानपुर विधानसभा के गाधारौना गांव का रहने वाला है. सोमवार को वो अपने किसी निजी कार्य से लंढोरा कस्बे के बस अड्डे पर गया था. इसी दौरान कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.