हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध अवस्था में चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
एसआई देवेंद्र सिंह चौहान अपने सहकर्मी कांस्टेबल राकेश सिंह नेगी और मनोज डोभाल के साथ रात्रि गश्त पर थे. इस दौरान उन्होंने सराय रोड़ पर मण्डी के पास आर्यनगर स्कूल के पीछे एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
पूछताछ में युवक ने अपना नाम मन्नू बताया है जो कि ज्वालापुर गांव का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार लगातार रात में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके कारण लगातार पुलिस को कामयाबी मिल रही है. उन्होंने कहा आगे भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा.