रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर पुल से एक युवक और युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी. पानी के तेज बहाव में दोनों गंगनहर में लापता हो गए. वहीं, जल पुलिस के गोताखोरों ने घंटों तक गंगनहर में उनकी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं. युवक की पहचान हो गई है, लेकिन युवती के बारे में कुछ पता नहीं चला है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर एक युवक और युवती कोतवाली गंगनहर के पास गणेशपुर पुल पर पहुंचे. जिसके बाद युवक ने अपने मोबाइल से फोन किया और युवती के साथ गंगनहर में कूद गया. युवक और युवती को गंगनहर में कूदता देख राहगीरों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, एक साल पहले भी यहां हुआ धमाका
जिसके बाद राहगीरों ने शोर मचाया, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. गंगनहर कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और जल पुलिस के गोताखोरों को बुलाया. जल पुलिस के गोताखोर युवक और युवती की गंगनहर में तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है. मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है.
गंगनहर कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा ने कहा गंगनहर में कूदने वाले युवक का नाम शुभम बताया जा रहा है. जो खेलपुर खेलमऊ थाना झबरेड़ा का निवासी है. जबकि, युवती के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.