लक्सर: क्षेत्र के नगर पालिका परिषद मोहल्ले में उस वक्त कोहराम मच गया. जब शौच के लिए गए युवक की नाले में गिरकर मौत हो गई. घटना की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अरुण सुबह शौच के लिए बाहर गया था. शौच के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर अचानक नाले में गिर गया. स्थानीय लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो लोगों ने अरुण को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक अरुण की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में रणजीत बच्चन को दी गई श्रद्धांजलि, हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को भी मिली धमकी
पुलिस ने परिजनों की बात मानते हुए शव का पंचनामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि अरुण के एक भाई की बीते साल अचानक मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद अरुण ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. रिश्तेदार व आस-पास के लोगों ने मिलकर अरुण का अंतिम संस्कार किया.