ETV Bharat / state

भैंसा बुग्गी के नीचे दबकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

टांडा मझादा गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र नकली (30 वर्ष) की भैंसा-बुग्गी के नीचे दबकर मौत हो गई. .युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.

भैंसा बुग्गी के नीचे दबकर युवक की मौत.
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 10:21 AM IST

लक्सर: टांडा मझादा गांव निवासी एक युवक मिट्टी से भरे भैंसा बुग्गी के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक भैंसा-बुग्गी में मिट्टी लेकर आ रहा था. भैंसा बिदकने के कारण अनियंत्रित गाड़ी के नीचे आ जाने से युवक की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक सुबह टांडा मझादा गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र नकली (30 वर्ष) मिट्टी लेने के लिए अपनी भैंसा-बुग्गी लेकर गांव के पास ही खेत में गया था. बताया जा रहा है कि प्रमोद भैंसा- बुग्गी में मिट्टी भर कर जैसे ही चला तो भैंसा विदक कर दौड़ पड़ा, अनियंत्रित भैंसा-बुग्गी के नीचे आ जाने से युवक की मौत गई. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने ये देख मामले की जानकारी प्रमोद के परिजनों को दी.

भैंसा बुग्गी के नीचे दबकर युवक की मौत.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया

प्रमोद की मौत होने की सूचना मिलते ही टांडा मझादा गांव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

लक्सर: टांडा मझादा गांव निवासी एक युवक मिट्टी से भरे भैंसा बुग्गी के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक भैंसा-बुग्गी में मिट्टी लेकर आ रहा था. भैंसा बिदकने के कारण अनियंत्रित गाड़ी के नीचे आ जाने से युवक की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक सुबह टांडा मझादा गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र नकली (30 वर्ष) मिट्टी लेने के लिए अपनी भैंसा-बुग्गी लेकर गांव के पास ही खेत में गया था. बताया जा रहा है कि प्रमोद भैंसा- बुग्गी में मिट्टी भर कर जैसे ही चला तो भैंसा विदक कर दौड़ पड़ा, अनियंत्रित भैंसा-बुग्गी के नीचे आ जाने से युवक की मौत गई. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने ये देख मामले की जानकारी प्रमोद के परिजनों को दी.

भैंसा बुग्गी के नीचे दबकर युवक की मौत.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया

प्रमोद की मौत होने की सूचना मिलते ही टांडा मझादा गांव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Intro:लोकेशन-- लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता--- कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग-- युवक की दर्दनाक मौत
एंकर --लक्सर टांडा मझादा गांव निवासी एक युवक की मिट्टी से भरी भैंसा-बुग्गी के नीचे कुचले जाने पर मौत हो गई। मामले की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक भैंसा-बुग्गी में मिट्टी लेकर आ रहा था। भैंसा बिदक कर दौड़ पड़ा। जिसके चलते भैंस-बुग्गी स्वामी युवक की भैंसा-बुग्गी के नीचे आने से मौत हो गई ।
Body:
आपको बता दें सुबह टांडा मझादा गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र नकली उम्र 30 वर्ष घर में मिट्टी लेने के लिए अपनी भैंसा-बुग्गी लेकर गांव के पास ही खेत में मिट्टी लेने के लिए गया था।बताया जा रहा है कि प्रमोद ने भैंसा- बुग्गी में मिट्टी भर ली और वह भैंसा-बुग्गी को लेकर चल दिया। जैसे ही वह खेत से कुछ दूरी पर पहुंचा तो रास्ते में भैंसा विदक कर अचानक दौड़ पड़ा। जिसके चलते बुग्गी स्वामी प्रमोद ने भैंसा को रोकने की कोशिश की। लेकिन भैंसा नहीं रुका और प्रमोद अनियंत्रित होकर भैंसा-बुग्गी के नीचे कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने यह देख मामले की जानकारी प्रमोद के परिजनों को दी। प्रमोद की मौत होने की सूचना मिलते ही टांडा मझादा गांव की दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गांव में मातम छा गया है । किसी ग्रामीण ने मामले की जानकारी भिक्कमपुर पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया Conclusion: वहीं ग्रामीण ने बताया कि मिट्टी से भरी भैंसा -बुग्गी के नीचे कुचल कर प्रमोद पुत्र नकली की मौत हो गई।
बाइट-- ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.