रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने कुछ युवकों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगााया है. उन्होंने इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. तहरीर में बताया गया कि कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिससे समाज के लोगों में रोष बना हुआ है.
बता दें कि रुड़की के रहने वाले कुछ लोग इकठ्ठा होकर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. उन्होंने रुड़की के एक युवक पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी. तहरीर में बताया गया कि रुड़की निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर धर्मविशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे समाज के लोगो में भारी रोष है. लोगों ने पुलिस से उक्त युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की.
पढ़ें- दिव्यांग बच्चों ने तैयार किया कोरोना गीत, लोगों को कर रहा जागरूक
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि एक तहरीर पुलिस को दी गई है. जिसमे धर्मविशेष को लेकर टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.