हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर जीआरपी व कोतवाली हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
गौर हो कि बीते देर रात जीआरपी हरिद्वार को सूचना मिली की रेलवे की टनल नमर एक के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष जीआरपी व कोतवाली हरिद्वार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा था. साथ ही युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ें-हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा टस्कर हाथी, लोगों की थमी रही सांसें
वहीं युवक की उम्र 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट व पहचान पत्र भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके.फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी है.