ETV Bharat / state

आम बजट पर सामने आई बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया, कहा- अब खत्म होना चाहिए किसान आंदोलन - haridwar latest news

आम बजट पर योग गुरू बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है. बाबा रामदेव ने कहा कि बजट वे सभी चीजें हैं, जो हर वर्ग को राहत देगी. उन्होंने कहा कि बजट में सरकार की नीयत देखकर अब किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए.

yogguru baba ramdev reaction on budget
योग गुरु स्वामी रामदेव
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:26 AM IST

हरिद्वार: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ भाजपा समर्थित सरकारें इस बजट को ऐतिहासिक कह रही हैं और इस बात पर जोर दे रही हैं कि कोरोना संकटकाल में इससे बेहतर बजट नहीं आ सकता था. दूसरी तरफ कांग्रेसी समेत अन्य विपक्षी दल इस बजट को निराश कर देने वाला और मिडिल क्लास की उपेक्षा करने वाला बजट कह रही हैं. अब आम बजट पर योग गुरू बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है. बाबा रामदेव ने इस बजट को अनुकूल बताते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बढ़ता कदम बताया है.

योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करता है. कहा कि यह बजट प्रगतिशील और समावेशी है. गांव और किसान के हित में इस बजट को बताते हुए रामदेव ने कहा कि इस बजट से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि बजट निवेश के जरिए पैसा जुटाने का सरकार का फैसला उचित है.

पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र बोले आत्मनिर्भर भारत के सपने की नींव मजबूत करने वाला बजट

रामदेव ने कहा कि भविष्य में मध्यम वर्ग के लिए सरकार कोई कारगर कदम उठाएगी और सरकार ने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, वह न्याय संगत लगते हैं. आजादी के बाद पहली बार हेल्थ के ऊपर बजट में इतना प्रावधान किया गया है. रामदेव का कहना है कि भारत इस बजट के माध्यम से चीन, जापान और अमेरिका के मुकाबले अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर पाएगा. साथ ही इस बजट में सरकार द्वारा किसी भी क्षेत्र में टैक्स नहीं बढ़ाया गया है, यह भी बहुत बड़ी राहत है. आने वाले वक्त में मध्यम वर्ग के लिए भी सरकार कुछ कार्य करेगी, जिससे उनको भी राहत मिले.

अब खत्म हो जाना चाहिए किसान आंदोलन

वहीं किसान आंदोलन को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि किसान और सरकार के बीच का गतिरोध अशोभनीय है. यह अब जल्द ही खत्म होना चाहिए, क्योंकि अन्नदाता अभी सड़कों पर हैं. सरकार अच्छी नीयत से कार्य कर रही है. वहीं, बाबा रामदेव ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि आंदोलन में विपक्ष किसानों को मोहरा बना रहा है. इसलिए आंदोलन किसी मुकाम पर नहीं पहुंच पाएगा. विपक्ष वेंटिलेटर पर है और कहीं अंधेरे में खो गया है. इसलिए उनकी बातों में कोई तर्क दिखाई नहीं देता.

हरिद्वार: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ भाजपा समर्थित सरकारें इस बजट को ऐतिहासिक कह रही हैं और इस बात पर जोर दे रही हैं कि कोरोना संकटकाल में इससे बेहतर बजट नहीं आ सकता था. दूसरी तरफ कांग्रेसी समेत अन्य विपक्षी दल इस बजट को निराश कर देने वाला और मिडिल क्लास की उपेक्षा करने वाला बजट कह रही हैं. अब आम बजट पर योग गुरू बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है. बाबा रामदेव ने इस बजट को अनुकूल बताते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बढ़ता कदम बताया है.

योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करता है. कहा कि यह बजट प्रगतिशील और समावेशी है. गांव और किसान के हित में इस बजट को बताते हुए रामदेव ने कहा कि इस बजट से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि बजट निवेश के जरिए पैसा जुटाने का सरकार का फैसला उचित है.

पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र बोले आत्मनिर्भर भारत के सपने की नींव मजबूत करने वाला बजट

रामदेव ने कहा कि भविष्य में मध्यम वर्ग के लिए सरकार कोई कारगर कदम उठाएगी और सरकार ने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, वह न्याय संगत लगते हैं. आजादी के बाद पहली बार हेल्थ के ऊपर बजट में इतना प्रावधान किया गया है. रामदेव का कहना है कि भारत इस बजट के माध्यम से चीन, जापान और अमेरिका के मुकाबले अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर पाएगा. साथ ही इस बजट में सरकार द्वारा किसी भी क्षेत्र में टैक्स नहीं बढ़ाया गया है, यह भी बहुत बड़ी राहत है. आने वाले वक्त में मध्यम वर्ग के लिए भी सरकार कुछ कार्य करेगी, जिससे उनको भी राहत मिले.

अब खत्म हो जाना चाहिए किसान आंदोलन

वहीं किसान आंदोलन को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि किसान और सरकार के बीच का गतिरोध अशोभनीय है. यह अब जल्द ही खत्म होना चाहिए, क्योंकि अन्नदाता अभी सड़कों पर हैं. सरकार अच्छी नीयत से कार्य कर रही है. वहीं, बाबा रामदेव ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि आंदोलन में विपक्ष किसानों को मोहरा बना रहा है. इसलिए आंदोलन किसी मुकाम पर नहीं पहुंच पाएगा. विपक्ष वेंटिलेटर पर है और कहीं अंधेरे में खो गया है. इसलिए उनकी बातों में कोई तर्क दिखाई नहीं देता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.