हरिद्वार: हाल ही में जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिस पर योगगुरु स्वामी रामदेव का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया को दिए बयान में स्वामी रामदेव ने कहा कि जब से तालिबान सत्ता में आया है, तब से पूरी दुनिया में आतंकवादियों के हौसले बुलंद हुए हैं. इसलिए भारत को अब अपनी आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिए ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी.
स्वामी रामदेव ने कहा तालिबान के सत्ता में आने के बाद आतंकियों के हौसले बुलंद हुए हैं. देश के नागरिकों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा यदि देश के सभी लोग संगठित होकर रहे. हर कदम पर सतर्कता बरतें, तब जाकर ये राष्ट्रविरोधी ताकतें देश का कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं.
पढ़ें- विजय दशमी पर होगी बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा
कोरोना की तीसरी लहर पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा वैक्सीन की डबल डोज और योग आयुर्वेद के संयुक्त प्रयोग से व्यक्ति के अंदर एक ऐसी शक्ति पैदा होगी, जिससे व्यक्ति कोरोना ही क्या बल्कि अन्य बीमारियों से भी लड़ सकता है.
कोरोना के लिए भले ही सतर्कता की जरूरत हो, लेकिन यदि अपनी इम्यूनिटी को मजबूत किया जाए तो करोना नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से भी लड़ा जा सकता है. इसलिए इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए योग एवं आयुर्वेद का उपयोग करना बहुत जरूरी है.