ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे पहलवान रवि दहिया, गुरु कैलाशानंद गिरि का लिया आशीर्वाद - रवि दहिया को उत्तराखंड में शांति

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने हरिद्वार पहुंचकर अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आकर उन्हें शांति का अहसास होता है.

Ravi Kumar Dahiya
रवि दहिया
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 6:08 PM IST

हरिद्वारः टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में देश को रजत पदक दिलाने वाले भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) आज हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दक्षिण काली मंदिर पहुंच कर मां काली के दर्शन किए. साथ ही निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से भी आशीर्वाद लिया. वहीं, उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की अपील की.

इस दौरान पहलवान रवि दहिया ने कहा कि उत्तराखंड देवी-देवताओं और ऋषि मुनियों की धरती है. यहां मन को काफी शांति मिलती है. वो अपने साथियों के साथ भगवान केदारनाथ और तुंगनान धाम गए थे. जहां उन्होंने बाबा केदार और तुंगनाथ के दर्शन किए. अब वे गुरुजी स्वामी कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

हरिद्वार पहुंचे पहलवान रवि दहिया.

ये भी पढ़ेंः पतंजलि योगपीठ में सम्मानित हुए ओलंपिक मेडलिस्ट दहिया और बजरंग, बाबा रामदेव ने ब्रांड एंबेसडर बनाया

युवाओं को नशे से दूर रहने की अपीलः पहलवान रवि ने कहा कि आज के युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. युवाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए. वहीं, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि जितने पहलवान हैं, सब उनके बच्चे और उनके पास लगातार आते रहते हैं. रवि भी साल 2020 में सावन के महीने में उनके पास आए थे. भोलेनाथ की उन्होंने सेवा की और आशीर्वाद लेकर गए. जिसके बाद उन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

हरिद्वारः टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में देश को रजत पदक दिलाने वाले भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) आज हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दक्षिण काली मंदिर पहुंच कर मां काली के दर्शन किए. साथ ही निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से भी आशीर्वाद लिया. वहीं, उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की अपील की.

इस दौरान पहलवान रवि दहिया ने कहा कि उत्तराखंड देवी-देवताओं और ऋषि मुनियों की धरती है. यहां मन को काफी शांति मिलती है. वो अपने साथियों के साथ भगवान केदारनाथ और तुंगनान धाम गए थे. जहां उन्होंने बाबा केदार और तुंगनाथ के दर्शन किए. अब वे गुरुजी स्वामी कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

हरिद्वार पहुंचे पहलवान रवि दहिया.

ये भी पढ़ेंः पतंजलि योगपीठ में सम्मानित हुए ओलंपिक मेडलिस्ट दहिया और बजरंग, बाबा रामदेव ने ब्रांड एंबेसडर बनाया

युवाओं को नशे से दूर रहने की अपीलः पहलवान रवि ने कहा कि आज के युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. युवाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए. वहीं, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि जितने पहलवान हैं, सब उनके बच्चे और उनके पास लगातार आते रहते हैं. रवि भी साल 2020 में सावन के महीने में उनके पास आए थे. भोलेनाथ की उन्होंने सेवा की और आशीर्वाद लेकर गए. जिसके बाद उन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.