देहरादून: हरियाणा में प्रदेश संगठन मंत्री पद पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए सुरेश भट्ट ने पार्टी संगठन में अपनी खास पहचान बनाई है. वहीं सुरेश भट्ट उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.साथ ही सुरेश भट्ट ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.
पढ़ें-हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाएंगी लोक कथाएं, दीवारों पर उकेरी गई 'संस्कृति'
सुरेश भट्ट अब तक हरियाणा में प्रदेश संगठन मंत्री और पीएम मोदी की कोर टीम के सदस्य भी हैं उन्होंने हरियाणा में दो बार भाजपा की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाजा सुरेश भट्ट को महत्वपूर्व जिम्मेदारी दी जा सकती है. जिससे वे अपने अनुभव से पार्टी को मजबूत कर सकें.