हरिद्वार: गुरुवार को लोकसभा में बड़ी बहस के बीच तीन तलाक का बिल पास हुआ. एक तरफ इसके पक्ष में 303 वोट पड़े तो वहीं बिल के विपक्ष में 82 वोट पड़े. मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले यह दावा कर चुकी थी कि दोबारा सरकार आने पर तीन तलाक बिल बड़े बहुमत के साथ पास कराया जाएगा.
मोदी सरकार ने तीन तलाक के बिल को पास करते हुए अपना वादा कर पूरा किया. तीन तलाक का बिल पास होने पर घर-घर का मुद्दा यह है कि यह मुस्लिम महिलाओं के लिए कितना सही और कितना गलत हो सकता है. तीन तलाक को लेकर रुड़की की महिलाओं का कहना है कि लोकसभा में पास हुए इस बिल में औरतों के हक में बातें हैं, लेकिन इसमें कई तरह की खामियां भी नजर आ रही हैं.