ETV Bharat / state

दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को बेरहमी से पीटा, मौत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - दहेज न्यूज रुड़की

दहेज की मांग करते हुए ससुराल वालों ने विवाहिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में पीड़िता को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मृतका (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:03 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 9:58 AM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जहां पति और उसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट कर उसे बाहर फेंक दिया. जिसके बाद पिता द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हॉयर सेंटर ले जाते समय पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पिता ने पुलिस में मामले की शिकायत कर जल्द से जल्द न्याय की मांग की है.

दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को बेरहमी से पीटा

दरअसल, मामला रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र कोटवाल आलमपुर गांव का है. जहां से खुशनसीब की शादी 2 साल पहले रुड़की निवासी अमजद के साथ पूरे रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.

पढे़ं- उत्तराखंडः गदरपुर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को अमजद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पहले अपनी पत्नी खुशनसीब के साथ मारपीट की और उसके बाद उसे नहर किनारे फेंक दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे महिला के पिता ने उसे सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती करवाया. महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद पीड़िता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि इस घटना की तहरीर उन्होंने झबरेड़ा और लखनोता पुलिस को दे दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
वहीं झबरेड़ा पुलिस ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. हालांकि, कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से थाना अध्यक्ष ने मना कर दिया.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जहां पति और उसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट कर उसे बाहर फेंक दिया. जिसके बाद पिता द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हॉयर सेंटर ले जाते समय पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पिता ने पुलिस में मामले की शिकायत कर जल्द से जल्द न्याय की मांग की है.

दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को बेरहमी से पीटा

दरअसल, मामला रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र कोटवाल आलमपुर गांव का है. जहां से खुशनसीब की शादी 2 साल पहले रुड़की निवासी अमजद के साथ पूरे रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.

पढे़ं- उत्तराखंडः गदरपुर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को अमजद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पहले अपनी पत्नी खुशनसीब के साथ मारपीट की और उसके बाद उसे नहर किनारे फेंक दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे महिला के पिता ने उसे सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती करवाया. महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद पीड़िता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि इस घटना की तहरीर उन्होंने झबरेड़ा और लखनोता पुलिस को दे दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
वहीं झबरेड़ा पुलिस ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. हालांकि, कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से थाना अध्यक्ष ने मना कर दिया.

Intro:एक्सक्लुसिव

एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार दहेज उत्पीड़न कम करने के लिए तरह-तरह के बिल पास कर कानून बना रही है वहीं दूसरी तरफ दहेज के लोभी किसी भी कानून को मानने को तैयार नहीं है दहेज की मांग करते हुए ससुराल वालों ने विवाहिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और विवाहिता को उसके मायके के पास गांव के बाहर नहर किनारे छोड़ कर चले गए जब परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने मामले की जानकारी लखनोता चौकी पुलिस को दी लेकिन चौकी इंचार्ज ने कोई कार्यवाही नहीं की उनको थाने जाने को बोला गया इसके बाद जब परिजन थाने पहुंचे तो वहां भी कार्यवाही तो दूर मेडिकल परीक्षण कराने की पर्ची तक नहीं दी गई परिजनों ने विवाहिता को बिना मेडिकल स्लिप के ही रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया विवाहिता की हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन विवाहिता की रास्ते में ही मौत हो गई विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना करने का गंभीर आरोप लगाया जबकि एक सिपाही द्वारा भी विवाहिता के पिता को प्रताड़ित किया गया पुलिस कार्यवाही ना होने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।


Body:दरअसल पूरा मामला रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र कोटवाल आलमपुर गांव का है जहां से नसीम की पुत्री खुशनसीब की शादी 2 वर्ष पूर्व थाना गंगनहर रुड़की क्षेत्र अंतर्गत सफरपुर गांव निवासी अमजद के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी विवाहिता के ससुराल वाले शादी के बाद से ही उस पर दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त करते आ रहे थे और उसके साथ मारपीट करते थे सोमवार की देर रात्रि 11:00 बजे के करीब भी अमजद ने परिजनों के साथ खुशनसीब के साथ दहेज में कार लाने की मांग करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की और कोटवाल आलमपुर के निकट जाने वाली नहर के किनारे डाल कर चले गए सफरपुर गांव के कुछ ग्रामीणों की सूचना पर नसीम गांव के कुछ लोगों के साथ कोटवाल नहर किनारे पहुंचा और अपनी बेटी को गंभीर हालत में उठाकर उसे निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया साथ ही घटना की जानकारी लखनोता पुलिस चौकी में दी जब खुशनसीब की हालत बिगड़ती गई तो सुबह के समय परिजन उसे सिविल अस्पताल रुड़की लेकर आ गए लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर करने की बात कही और उपचार के बाद विवाहिता को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया कुछ ही देर बाद विवाहिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया वही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बाइट - नसीम ( मृतिका के पिता)
बाइट - आकिल ( ग्रामीण)


Conclusion:विवाहिता की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए झबरेड़ा पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष प्रकट किया विवाहिता के पिता ने बताया कि इस घटना की तहरीर उन्होंने झबरेड़ा व लखनोता पुलिस को दी लेकिन अभी तक भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और उल्टे पुलिसकर्मी द्वारा उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया विवाहिता के पिता ने बताया कि सीओ मंगलौर को भी उन्होंने घटना की जानकारी दी थी लेकिन उनके स्तर से भी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया लड़की की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं झबरेड़ा पुलिस ने इस संबंध में जानकारी होने की बात कहकर कार्यवाही का भरोसा दिया हालांकि कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से थाना अध्यक्ष ने मना कर दिया अब देखने वाली बात है कि आखिर इन दहेज के लोभी लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है या इसको भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

बाइट - डॉ वीरेंद्र कुमार ( चिकित्सक सिविल अस्पताल रुड़की)
Last Updated : Aug 14, 2019, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.