लक्सर: परिवार नियोजन के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है. बावजूद इसके परिवार नियोजन पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. एक तरफ जहां महिलाएं नसबंदी में दिलचस्पी ले रही हैं. वहीं, इसमें पुरुषों की भागेदारी ना के बराबर है. ऐसे में तमाम जागरुकता अभियान के बावजूद भी परिवार नियोजन को लेकर पुरुष गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, हरिद्वार के लक्सर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी कैंप लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग को 100 लोगों की नसबंदी करने का टारगेट दिया गया है. शिविर में अभीतक 72 लोगो ने नसबंदी कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जिसमें एक पुरुष और 71 महिलाएं शामिल हैं.
पढ़ें- लूट और नाबालिग से रेप जैसे संगीन आरोपों में फरार बदमाश धरा गया, पुलिस ने घर से किया अरेस्ट
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ऊपर ही है. पुरुष इस मामले में भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ये भी कहा जा सकता है कि परिवार नियोजन को लेकर पुरुष के मुकाबले महिला ज्यादा जागरूक हैं.
लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर नलिन असवाल ने बताया कि शिविर में 1 पुरुष और 71 महिलाओं ने नसबंदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. डॉक्टरों की टीम क्रमवार नसबंदी ऑपरेशन कर रही हैं. नसबंदी के बाद लाभार्थियों को नियमानुसार विभाग की तरफ से दिए जाने वाले धनराशि व पुरस्कार के बाद उनके आवास तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लाभार्थियों की चिकित्सा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.