ETV Bharat / state

बाल दिवस पर पूजा को मिला तोहफा, एक साथ 3 बच्चियों को दिया जन्म - 3 बच्चों को दिया जन्म

देव नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. वहीं, महिला और उसके तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

बाल दिवस में पूजा को मिला बच्चों का उपहार.
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 11:57 PM IST

रुड़की: बाल दिवस के अवसर पर देव नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाला इस तरह का मामला करीब पांच करोड़ महिलाओं में से किसी एक में देखने को मिलता है. वहीं, पूजा और नवजात तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

बता दें कि रुड़की क्षेत्र में इस तरह का ये दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले इसी अस्पताल में एक सोनी नाम की गर्भवती ने चार स्वस्थ बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. इस बार भी ऐसा ही हुआ कि पूजा ने तीन बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है. वहीं, पूजा के परिवार में खुशी की लहर है.

बाल दिवस में पूजा को मिला बच्चों का उपहार.

पूजा और उसके पति को 11 हफ्ते के गर्भ के बाद अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही गर्भाशय में तीन बच्चे होने की बात पता चल गई थी, जिससे वो दोनों काफी घबरा गए थे. ऐसे में रिश्तेदार उन्हें गर्भपात कराने की सलाह दे रहे थे. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने प्रसूता को साहस दिया और डरने से बिल्कुल मना किया. वहीं, चिल्ड्रन्स डे पर पूजा ने तीन स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया है.

ये भी पढ़ें: बाल दिवस पर रस्किन बॉन्ड ने दी बधाई, बच्चों को दिया ये खास संदेश

इस दौरान रुडकी में स्थित देव नर्सिंग होम की वरिष्ठ डॉक्टर वारिजा सिंह ने बताया कि महिला का इलाज मार्च से यहीं पर चल रहा था और आज अस्पताल में पूजा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है. डॉ. वारिजा ने भी अपने करियर में आज दूसरी बार तीन बच्चियों को जन्म दिलवाया है. इससे पहले चार बच्चे इसी हॉस्पिटल में हुए थे, लेकिन इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए डॉ. वारिजा ने पूजा का उपचार शुरू किया और करीब 8 महीने के उपचार के बाद तीन बच्चों की एक साथ सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई है. एक साथ तीन बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी करना मुश्किल था, इसीलिए ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी की गई.

रुड़की: बाल दिवस के अवसर पर देव नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाला इस तरह का मामला करीब पांच करोड़ महिलाओं में से किसी एक में देखने को मिलता है. वहीं, पूजा और नवजात तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

बता दें कि रुड़की क्षेत्र में इस तरह का ये दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले इसी अस्पताल में एक सोनी नाम की गर्भवती ने चार स्वस्थ बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. इस बार भी ऐसा ही हुआ कि पूजा ने तीन बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है. वहीं, पूजा के परिवार में खुशी की लहर है.

बाल दिवस में पूजा को मिला बच्चों का उपहार.

पूजा और उसके पति को 11 हफ्ते के गर्भ के बाद अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही गर्भाशय में तीन बच्चे होने की बात पता चल गई थी, जिससे वो दोनों काफी घबरा गए थे. ऐसे में रिश्तेदार उन्हें गर्भपात कराने की सलाह दे रहे थे. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने प्रसूता को साहस दिया और डरने से बिल्कुल मना किया. वहीं, चिल्ड्रन्स डे पर पूजा ने तीन स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया है.

ये भी पढ़ें: बाल दिवस पर रस्किन बॉन्ड ने दी बधाई, बच्चों को दिया ये खास संदेश

इस दौरान रुडकी में स्थित देव नर्सिंग होम की वरिष्ठ डॉक्टर वारिजा सिंह ने बताया कि महिला का इलाज मार्च से यहीं पर चल रहा था और आज अस्पताल में पूजा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है. डॉ. वारिजा ने भी अपने करियर में आज दूसरी बार तीन बच्चियों को जन्म दिलवाया है. इससे पहले चार बच्चे इसी हॉस्पिटल में हुए थे, लेकिन इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए डॉ. वारिजा ने पूजा का उपचार शुरू किया और करीब 8 महीने के उपचार के बाद तीन बच्चों की एक साथ सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई है. एक साथ तीन बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी करना मुश्किल था, इसीलिए ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी की गई.

Intro:रूडकी

रूडकी के देव नर्सिंग होम में पूजा नाम की एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है। बड़ी बात यह है की पूजा और उसकी तीनो बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ है पूजा के तीनो बेटियां हुई है तीन बच्चो को एक साथ जन्म देने वाला इस तरह का मामला करीब पांच करोड़ महिलाओं में से किसी एक में देखने को मिलता है।

Body:बता दें कि रुड़की क्षेत्र मे इस तरह का यह दूसरा माामला है इससे पूर्व में भी इसी हॉस्पिटल में एक सोनी नाम की गर्भवती ने चार स्वस्थ बच्चो को एक साथ जन्म दिया था इस बार भी ऐसा ही हुआ कि पूजा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है। वही पूजा के परिवार में ख़ुशी की लहर है ओर डॉ वारिजा सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी इसे अपने अस्पताल की बड़ी उपलब्धि मानते है। पूजा और उसके पति को 11 हफ्ते के गर्भ के बाद अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही गर्भाशय में तीन बच्चे होने की बात पता चल गई थी जिससे वो दोनों काफी घबरा गए थे और रिश्तेदार उन्हें गर्भपात कराने की सलाह दे रहे थे। जिसके बाद उन्हें डॉ वरिजा ने साहस दिया और डरने से बिल्कुल मना किया। वही आज चिल्ड्रन्स डे पर पूजा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है।

Conclusion:इस दौरान रूडकी में स्थित देव नर्सिंग होम की वरिष्ठ डाक्टर वारिजा सिंह ने बताया की इनका इलाज मार्च से यही पर चल रहा था और आज हमारे हॉस्पिटल में पूजा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है। डॉ वारिजा ने भी अपने करियर में आज दूसरी बार तीन बच्चियों को जन्म दिलवाया है। इससे पहले 4 बच्चे इसी हॉस्पिटल में हुए थे लेकिन इस मामले को चुनोती के रूप में लेते हुए डॉ वारिजा ने पूजा का उपचार शुरू किया और करीब 8 महीने के उपचार के बाद तीन बच्चो की एक साथ सफलतापूर्वक जन्म दिलाया। वहीं डॉ वारिजा का कहना है की जब पूजा अपने पति के साथ उनके पास आई थी तो तीन बच्चो की बात से काफी घबराई हुई थी उसको सभी लोग गर्भपात कराने की सलाह दे रहे थे तब मैने उसका हौसला बढ़ाया क्योंकि यह उसकी पहली डिलीवरी थी इसीलिए मैंने उसे गर्भपात नहीं कराने की बात कही जिसके बाद पूजा और उसके पति मान गए और तीनो बच्चो की डिलीवरी कराने के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद हमारा भी हौसला बढ़ गया और हमने डिलीवरी की तैयारी शुरू कर दी एक साथ तीन बच्चो की नॉर्मल डिलवरी होना मुश्किल था इसीलिए हमने ओपरेशन के जरिये डिलवरी की है। जिससे तीनो बच्चे और उनकी माँ पूरी तरह से स्वस्थ है।

बाइट - डॉ वारिजा चौधरी
Last Updated : Nov 14, 2019, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.