लक्सर: एक विवाहित महिला ने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने दो बच्चों को छोड़कर पति को तलाक दे दिया. जिसके बाद वह प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है, जबकि प्रेमी युवक ने महिला के दो बच्चे होने का बहाना बनाते हुए शादी से किया साफ इनकार कर दिया है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टीकमपुर गांव की निवासी एक युवती की शादी 2009 में निरंजनपुर गांव निवासी रजनीश से हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हुए. इस बीच विवाहिता को 2018 में गांव के ही एक युवक अवनीश से प्यार हो गया. महिला का कहना है कि शादी का वादा करके युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं.
पढ़ें- अजय भट्ट ने लोकसभा में की मांग, हल्द्वानी रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर ब्रिज
जब उसने युवक के शादी की बात की तो युवक ने कहा कि जब वह अपने पति से तलाक लेगी तब ही वो उससे शादी करेगा. इस पर उसने अगस्त 2020 में परिवार न्यायालय के माध्यम से पति से तलाक भी दे दिया. महिला का आरोप है कि तलाक के बाद अवनीश ने उसे लक्सर मेन बाजार में बसेड़ी रोड पर एक कमरा किराए पर दिलवाया. जिसमें अक्सर अवनीश आता जाता रहता था.
पढ़ें- सल्ट विधानसभा के मतदाताओं की पसंद रहे हैं तेजतर्रार नेता, भाजपा-कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती
इस बीच जब भी वह शादी के लिए कहती तो वह आनाकानी करता रहा. फिर उसने शादी करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि वह दो बच्चों की मां है. महिला ने बताया कि पुलिस के कहने पर युवक ने लिखित रूप में 20 मार्च को कोर्ट मैरिज करने का वादा किया था.
पढ़ें- तो क्या सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ही थे दागदार, जानिए क्या कहते हैं जानकार?
महिला ने बताया कि 20 मार्च को वह पूरे दिन कोर्ट में युवक का इंतजार करती रही. उसने युवक को भी फोन किया. जिसके बाद उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. साथ ही महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. महिला ने पुलिस को तहरीर देखकर युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.