ETV Bharat / state

Roorkee Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुए दंपति, 6 महीने के बच्चे के सिर से उठा मां का साया, पिता की हालत गंभीर - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के रुड़की शहर में बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति की स्थिति काफी नाजुक है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 2:58 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में सोमवार 13 फरवरी को दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 6 माह से बच्चे के सिर से उसकी मां का साया उठ गया. वहीं, मृतक महिला के पति की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बरवाला गांव के रहने वाले अंकित कुमार पुत्र ऋषिपाल अपनी 20 साल की पत्नी परी के साथ डालूवाला खुर्द में अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे. सोमवार को वहीं से वापस लौटे रहे थे, तभी बीच रास्ते में सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र में टोडा कल्याणपुर गांव के पास हाईवे पर पीछे से तेज गति से आ रही एक बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

पढ़ें- Mother In Law Murder: नशे में कर दी सास की गला दबाकर हत्या, खुमार उतरा तो खुद पुलिस को बुलाया

इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना पर लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई थी, जिसके बाद घटनास्थल पहुंचे लोगों ने घायलों को 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने अंकित की पत्नी परी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर एम्स रेफर किया गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर हादसे की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण भी पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे हैं, जहां पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि शव का का पंचनामा कराया जा रहा है, पुलिस को अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. परी के छह महीने का बेटा भी है, जिसे वो घर पर परिजनों के पास छोड़ कर आई थी. जिसके सिर से अब मां का साया उठ गया है.
पढ़ें- Rape With Daughter: रामनगर में पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म, भेजा गया जेल

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में सोमवार 13 फरवरी को दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 6 माह से बच्चे के सिर से उसकी मां का साया उठ गया. वहीं, मृतक महिला के पति की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बरवाला गांव के रहने वाले अंकित कुमार पुत्र ऋषिपाल अपनी 20 साल की पत्नी परी के साथ डालूवाला खुर्द में अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे. सोमवार को वहीं से वापस लौटे रहे थे, तभी बीच रास्ते में सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र में टोडा कल्याणपुर गांव के पास हाईवे पर पीछे से तेज गति से आ रही एक बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

पढ़ें- Mother In Law Murder: नशे में कर दी सास की गला दबाकर हत्या, खुमार उतरा तो खुद पुलिस को बुलाया

इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना पर लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई थी, जिसके बाद घटनास्थल पहुंचे लोगों ने घायलों को 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने अंकित की पत्नी परी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर एम्स रेफर किया गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर हादसे की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण भी पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे हैं, जहां पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि शव का का पंचनामा कराया जा रहा है, पुलिस को अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. परी के छह महीने का बेटा भी है, जिसे वो घर पर परिजनों के पास छोड़ कर आई थी. जिसके सिर से अब मां का साया उठ गया है.
पढ़ें- Rape With Daughter: रामनगर में पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म, भेजा गया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.